मुझे पसंद हैं एक्शन फिल्में, ‘मालिक’ में पूरी हुई ख्वाहिश: अंशुमान पुष्कर
अभिनेता अंशुमान पुष्कर की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। गैंगस्टर ड्रामा में पुष्कर, अभिनेता राजकुमार राव के साथ एक्शन करते नजर आएंगे। अंशुमान ने फिल्म में किए गए एक्शन सीन्स के अनुभव को सपने के सच होने सरीखे बताया। उन्होंने बताया, “यह पहली बार था जब मैंने इतने एक्शन सीन किए। कुछ छोटी-मोटी चोटों को छोड़कर, मुझे बहुत मजा आया। चाहे वह मुक्केबाजी हो, छत से कूदना हो, धमाकों से बचना हो या तेज रफ्तार कार चलानी हो, इस फिल्म में मैंने हर पल को जिया। अंशुमान ने बताया कि वह बचपन से ही ऐसी फिल्मों...