Archery World Cup

  • भारत का ग्रैंड डबल, पुरुष और महिला टीमों ने जीते कंपाउंड स्वर्ण पदक

    Archery World Cup :- देश में तीरंदाजी के लिए एक ऐतिहासिक दिन पर, भारत ने शनिवार को तीरंदाजी विश्व कप पेरिस के चरण 4 में पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों के स्वर्ण पदक जीतकर ग्रैंड डबल पूरा किया। यह महिला कंपाउंड टीम थी जिसने दिन की शानदार शुरुआत की, इसने टीम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता क्योंकि परनीत कौर, अदिति गोपुचंद स्वामी और ज्योति सुरेखा वेन्नम ने अपने विश्व चैम्पियनशिप फाइनल के रीमैच में मेक्सिको को 234-233 से हरा दिया।  भारत का यादगार दिन कंपाउंड पुरुष टीम के स्वर्ण पदक मैच में भी जारी रहा, जब ओजस प्रवीण देवतले, प्रथमेश...