इंसान को लील लेगी कृत्रिम बुद्धी (एआई)
आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) एक खतरा, अब एक खौफ, डर है। इस हद तक कि ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन खुद एआई के खतरों का सिनेरियो दिखला रहे हैं। यह ऐसा ही है जैसे कोई सेल्समैन अपने ही प्रोडक्ट की कमियां गिनवाए, खतरे बताए! अमेरिकी सीनेट की जुडिशल सब कमेटी के साथ एक मीटिंग में ऑल्टमैन ने सांसदों से अपील की कि एआई को नियंत्रित करने के लिए जल्द कानून बनाए। उन्होंने आगाह करते हुए कहा, “मेरा विचार है यदि इस तकनीक ने हानिकारक रूप ले लिया तो यह बहुत खतरनाक होगा। हमें इस बारे में खुलकर चर्चा करनी चाहिए।”...