‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ की ‘कैरी’ से मेरा खास जुड़ाव: आशी सिंह
अभिनेत्री आशी सिंह इन दिनों 'उफ्फ… ये लव है मुश्किल' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। इस शो में वह कैरी शर्मा का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि वह अपनी भूमिका कैरी से एक खास जुड़ाव महसूस करती हैं। आशी ने कहा मैंने अब तक जो भी रोल निभाए हैं, वे सब अलग-अलग तरह के हैं, और यह नया किरदार भी उन सबसे अलग है। उन्होंने आगे कहा जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं किसी किरदार से कैसे जुड़ती हूं, मैं आमतौर पर अपने किसी भी किरदार से ज्यादा...