At Home reception

  • ऐट होम कार्यक्रम पर भी चुनावी छाप!

    राष्ट्रपति भवन में हर साल की तरह स्वतंत्रता दिवस पर ऐट होम कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की शाम को राष्ट्रपति भवन में पांच सौ से ज्यादा अतिथियों को चाय पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया है। इस बार के ऐट होम आयोजन पर आने वाले चुनावों की झलक दिख रही है। हो सकता है कि यह संयोग हो लेकिन राष्ट्रपति भवन की ओर से भेजे जा रहे निमंत्रण और ऐट होम पार्टी के मेन्यू तक में इसकी झलक साफ दिख रही है। इस बार के ऐट होम कार्यक्रम की पूरी थीम पूर्वी भारत की सांस्कृतिक...