Atiqa Mir

  • कश्मीर की पहली फॉर्मूला 1 रेसिंग प्रतिभा अतीका ने किया कमाल

    जम्मू-कश्मीर की पहली फॉर्मूला-1 रेसिंग प्रतिभा अतीका मीर ने स्लोवाकिया में आयोजित यूरोपीय कार्टिंग चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बंटोरी हैं। वे भले पदक से चूकीं, लेकिन चौथा स्थान आने पर भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अतीका मीर को बधाई दी।  अतीका मीर को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आशा व्यक्त की कि एक दिन वह एफ1 रेसिंग चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल करेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा युवा अतीका को बधाई। रेसिंग के प्रति उसकी स्वाभाविक प्रतिभा और उत्साह...