मुझे टूटे दिल के बारे में लिखना पसंद: आयुष्मान खुराना
मुंबई। एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपना नया म्यूजिक वीडियो 'रह जा' रिलीज किया। इस दौरान बताया कि उन्हें रोमांस के सभी शेड्स पसंद हैं और वह हमेशा से दिल टूटने के बारे में लिखना पसंद करते है। आयुष्मान ने कहा जब दिल टूटता है, तो लोगों में इमोशन्स की बाढ़ आ जाती है। मुझे रोमांस के सभी शेड्स पसंद हैं और मैं हमेशा से दिल टूटने (Broken Hearts) के बारे में लिखना पसंद करती हूं। यह रॉ, अनफिल्टर और प्योर इमोशन्स होता है। एक्टर ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि कोई टूट जाता है, इसका मतलब...