Badshah

  • बादशाह ने रिलीज किया ‘कोकाइना’ सॉन्ग

    रैपर बादशाह ने मंगलवार को अपना नया गाना 'कोकाइना' रिलीज किया है। बादशाह पहले से ही 'जुगनू' और 'सैटरडे सैटरडे' जैसे कई हिट गानों के लिए जाने जाते हैं। इस नए गाने में बादशाह के साथ सिमरन कौर ने भी अपनी आवाज दी है।  गाने के म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस नताशा भारद्वाज भी नजर आ रही हैं, जो इस वीडियो को और भी खास बनाती हैं। 'कोकाइना' एक पार्टी एंथम है, जिसमें मजेदार बीट्स और दमदार बोल हैं, जिसे सुनते ही हर कोई झूम उठेगा। बादशाह ने इस गाने को लेकर कहा कोकाइना' सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि यह...