Balram Jayanti 2025

  • श्रीकृष्ण के बड़े भाई दाऊ बलराम

    बलराम को श्रीकृष्ण प्यार से ‘दाऊ’ कहते थे। पौराणिक कथाओं में वे एक आदर्श बड़े भाई, आज्ञाकारी पुत्र और अच्छे पति के रूप में चित्रित हैं। त्रेतायुग में लक्ष्मण के रूप में श्रीराम की सेवा करने वाले बलराम ने द्वापर में श्रीकृष्ण के अग्रज रूप में जन्म लिया। उनका स्वभाव सरल और सीधा था, लेकिन वे हमेशा अपने छोटे भाई के साथ खड़े रहते। 14 अगस्त - बलराम जयंती विशेष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था। इस कारण इस दिन बलराम जयंती मनाने की पौराणिक परंपरा है।...