बारामूला मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया के माध्यम से बुधवार को यह जानकारी दी। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकवादी हमले के एक दिन बाद की गई है। भारतीय सेना ने कहा कि बुधवार को मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब लगभग दो-तीन आतंकवादी बारामूला के उरी नाला में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा दो से तीन आतंकवादी बारामूला के उरी नाला में...