पेइचिंग में 2025 वैश्विक सेवा व्यापार शिखर सम्मेलन आयोजित
10 सितंबर को चीन की राजधानी पेइचिंग में 2025 वैश्विक सेवा व्यापार शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पेइचिंग नगरीय सीपीसी समिति के सचिव यिन ली ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग का बधाई पत्र पढ़कर सुनाया, और चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्वेश्यांग ने भाषण दिया। अपने भाषण में तिंग ने कहा कि वर्ष 2019 से, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हर साल चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले में महत्वपूर्ण वीडियो भाषण दिए हैं या बधाई पत्र भेजे हैं, सेवा व्यापार में खुलेपन और सहयोग को गहरा करने के लिए श्रृंखलाबद्ध व्यावहारिक उपायों की घोषणा की है, जो उच्च-स्तरीय खुलेपन का विस्तार...