Bharat Lab

  • कंज्यूमर बिहेवियर के अध्ययन के लिए ‘भारत लैब’ स्थापित करेगा लखनऊ विवि

    Bharat Lab :- लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही अपने परिसर में एक 'भारत लैब' की स्थापना करेगा, जो फैकल्टी और छात्रों को वाणिज्य और उद्योग के विशेषज्ञों के साथ ज्ञान का आदान-प्रदान करने और छोटे शहरों के लोगों के कंज्यूमर बिहेवियर (उपभोक्ता व्यवहार) के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेगा। लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा, विज्ञापन एजेंसी रेडीफ्यूजन और एलयू 'भारत लैब' भारत का पहला कंज्यूमर इनसाइट्स (अंतरदृष्टि) थिंक टैंक शुरू करने के लिए एक साथ आए हैं, जिसका उद्देश्य लोगों के बारे में सांस्कृतिक और उपभोक्ता समझ प्रदान करना है।  लैब में सेमिनार, वर्कशॉप, रिसर्च...