bhim army

  • अंबेडकर की राजनीति और चंद्रशेखर

    बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की राजनीति का एकाधिकार कुछ मामलों में बहुजन समाज पार्टी के पास था। कांशीराम वह नेता था, जिन्होंने अंबेडकर को भारत की राजनीति में सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक व्यक्तित्व के रूप में स्थापित किया। महात्मा गांधी निःसंदेह भारत में सबसे ज्यादा सम्मानित और पूजनीय हैं लेकिन उनके नाम पर वोट नहीं मिलता है। वोट दिलाने वाले नाम के तौर पर अंबेडकर को कांशीराम ने स्थापित किया और बाद में यह विरासत मायावती ने आगे बढ़ाई। अंबेडकर के अपने पोते उनके नाम का वह इस्तेमाल नहीं कर पाए जो बसपा और मायावती ने किया। लेकिन अब ऐसा लग...