Bhima Koregaon case

  • भीमा कोरेगांव मामले में दो आरोपियों को जमानत

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय चर्चा का विषय रहे भीमा कोरेगांव मामले में दो आरोपियों को पांच साल बाद जमानत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने दो आरोपियों वेरनन गोंजाल्वेस और अरुण फरेरा को 28 जुलाई को सशर्त जमानत दी। सर्वोच्च अदालत ने अपने फैसले में कहा- दोनों आरोपियों को हिरासत में पांच साल हो चुके हैं। उन पर गंभीर आरोप हैं, लेकिन केवल इस आधार पर उन्हें जमानत देने से इनकार नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने मामले की सुनवाई की। गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपी महाराष्ट्र की...