Bollywood News : दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार की Film ‘Jugnu’ में अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा, ट्रेलर रिलीज
पटना/मुंबई | भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक, अभिनेता अवधेश मिश्रा की सच्ची घटना पर आधारित Bhojpuri film 'Jugnu' का ट्रेलर आज (रविवार को) world-wide Records भोजपुरी के ऑफिसियल YouTube चैनल पर रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर को सोशल साइट पर लोग पसंद भी कर रहे हैं। ट्रेलर की शुरूआत अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा की आवाज के साथ होती है जिसमे वे कहते है, मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है 'Jugnu', जिसकी कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है। फिर उस मासूम हृदय की वेदना मानवीय संवेदनाओं को भेदती चली...