हाफिद सईद और मसूद अजहर पर बिलावल का बड़ा बयान
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आतंकवादी हाफिज सईद औरर मसूद अजहर को लेकर बड़ा बयान दिया है। बिलावल भुट्टो ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकी हाफिज सईद को भारत को सौंपने के लिए तैयार है। भुट्टो ने अल जजीरा को एक इंटरव्यू में कहा कि भारत इस प्रक्रिया में सहयोग करे तो पाकिस्तान इन दोनों को भारत को सौंप सकता है। इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे लोगों को सद्भावना के संकेत के तौर पर भारत को सौंपा जा सकता है, तो...