इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आतंकवादी हाफिज सईद औरर मसूद अजहर को लेकर बड़ा बयान दिया है। बिलावल भुट्टो ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकी हाफिज सईद को भारत को सौंपने के लिए तैयार है। भुट्टो ने अल जजीरा को एक इंटरव्यू में कहा कि भारत इस प्रक्रिया में सहयोग करे तो पाकिस्तान इन दोनों को भारत को सौंप सकता है।
इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे लोगों को सद्भावना के संकेत के तौर पर भारत को सौंपा जा सकता है, तो भुट्टो ने कहा कि भारत अगर प्रक्रिया में सहयोग के लिए तैयार हो, तो किसी भी संबंधित व्यक्ति को प्रत्यर्पित करने में कोई बाधा नहीं आएगी। बिलावल भुट्टो ने कहा कि हाफिज सईद पाकिस्तान में हिरासत में है और वह आजाद नहीं घूम रहा है।
मसूद अजहर के बारे में बिलावल ने कहा कि वह पाकिस्तान में नहीं है। भुट्टो ने कहा, ‘उसके अफगान जिहाद के इतिहास को देखते हुए मुझे लगता है कि वह अफगानिस्तान में हो सकता है। भुट्टो ने कहा कि अगर भारत के पास मसूद अजहर के पाकिस्तान में होने का कोई सबूत हो, तो उसकी जानकारी शेयर करें। हम उसे गिरफ्तार करेंगे’। गौरतलब है कि मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद आतंकवाद की फंडिंग के आरोप में पाकिस्तान की जेल में 33 साल की सजा काट रहा है। लेकिन सच्चाई ये है कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से हाफिज सईद को कड़ी सुरक्षा दी गई है और वह अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश करता रहता है। भारत इन दोनों के बारे में पाकिस्तान को कई बार ढेर सारे सबूत सौंप चुका है।