पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। शुक्रवार को आधी रात के करीब पटना के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले गांधी मैदान इलाके में थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर राज्य के जाने माने कारोबारी और भाजपा के नेता गोपाल खेमका की गोली मार कर हत्या कर दी गई गोपाल खेमका के सिर में बेहद नजदीक से एक गोली मारी गई, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद शनिवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है।
गौरतलब है कि गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की छह साल पहले हत्या हो गई थी। राज्य के पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि पुलिस छह साल पहले की उस घटना को भी देख रही है। गोपाल खेमका की हत्या की पटना पुलिस और एसटीएफ मिल कर जांच कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक भाजपा के नेता और कारोबारी गोपाल खेमका को शुक्रवार रात 11 बज कर 40 मिनट पर ट्विन टावर सोसाइटी के पास पनाश होटल के निकट गोली मारी गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि जैसे ही खेमका की गाड़ी गेट के पास आकर रुकी, वहीं पास में गाड़ियों के बीच छिपा एक शख्स बाहर निकलकर आया और बेहद नजदीक से खेमका के सिर में गोली दाग दी और बाइक लेकर चला गया।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि खेमका की गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी आई थी, लेकिन किसी ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश नहीं की। बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका की हत्या के तार बेऊर जेल से जुड़ रहे हैं। तभी शनिवार को कई थानों की पुलिस के साथ पटना रेंज के आईजी ने जेल में छापेमारी की। पुलिस ने बताया है कि उसे कुछ सबूत मिले हैं। लेकिन बिहार पुलिस का ट्रैक रिकॉर्ड ऐसे मामलों में बहुत खराब है।