भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। शनिवार देर शाम को पार्टी ने 29 नामों की दूसरी सूची जारी की। इससे पहले शुक्रवार को दिन में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई थी और उसके बाद शाम में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी। भाजपा की दूसरी सूची में पांच महिलाओं को टिकट दिया गया है, जिनमें से दो महिलाएं अनुसूचित जाति से हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक रहे...