Body Weight

  • वजन बढ़ने पर भी डायबिटीज से पीड़ित लोगों में मौत का जोखिम कम

    नई दिल्ली। टाइप 2 डायबिटीज (Diabetes) से पीड़ित लोगों को हमेशा सही शारीरिक वजन बनाए रखने की सलाह दी जाती है। हालांकि, नई रिसर्च के अनुसार, अगर 65 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों का वजन थोड़ा बढ़ भी जाता है, तब भी हृदय रोग से मरने का जोखिम बहुत ज्यादा नहीं है। Diabetes Disease यूके बायोबैंक के स्वास्थ्य डेटा पर आधारित निष्कर्ष बताते हैं कि 65 साल या उससे कम उम्र के वयस्कों के लिए, 23-25 की सामान्य सीमा के भीतर बॉडी मास इंडेक्स (BMI) बनाए रखना हृदय रोग से मरने के सबसे कम जोखिम से जुड़ा है। लेकिन...