संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में दो को जमानत
नई दिल्ली। संसद सत्र के दौरान संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने और लोकसभा के अंदर पीली गैस छोड़ने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों में से दो को जमानत मिल गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में नीलम आजाद और महेश कुमावत को कई शर्तों के साथ जमानत दे दी है। हाई कोर्ट ने बुधवार को इन दोनों आरोपियों को 50 हजार रुपए के निजी बॉन्ड पर जमानत मंजूर की। इससे पहले सुनवाई अदालत ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर की बेंच ने...