Bridge collapsed

  • पुल टूटा, 13 की मौत

    अहमदाबाद। गुजरात में एक और चलता हुआ पुल टूट गया, जिससे कई गाड़ियां नदी में गिर गईं। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। गाड़ियों के साथ नदी में गिरे आठ लोगों को स्थानीय लोगों ने बचाया। यह पुल महिसागर नदी पर बना है और वडोदरा को आणंद से जोड़ता है। बुधवार की सुबह अचानक यह पुल बीच से टूट गया और इसका एक हिस्सा नदी में गिर गया। उस समय कई गाड़ियां पुल के ऊपर से गुजर रही थीं। बताया गया है कि पुल 45 साल पुराना है और इसे लेकर कई सालों से चिंता जताई...