मोहिलारी को मोदी की बधाई का मतलब
असम में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। चुनाव से पहले बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद यानी बीटीसी के चुनाव में हाग्रामा मोहिलारी की बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट यानी बीपीएफ की जीत ने बहुत कुछ बदल दिया है। जिस भाजपा ने उनको उनके हाल पर छोड़ दिया था और पिछले चुनाव में प्रमोड बोडो की पार्टी यूपीपीएल के साथ तालमेल करके मोहिलारी की पार्टी को हरा दिया था, उस भाजपा के नेता मोहिलारी को जीत पर बधाई दे रहे हैं। पिछले दिनों मोहिलारी ने बीटीसी के प्रमुख के पद की शपथ ली तो स्वंय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया में एक लंबी...