Buddha Purnima

  • विष्णु के दशावतारों में क्या बुद्ध भी?

    5 मई बुद्ध जयंती पर वैदिक मतानुसार परमात्मा का तेज विशेष रूप में जब किसी पदार्थ अथवा प्राणी में आता है तो वह अवतार कहाता है । अवतार चेतन तत्व भी होते हैं और अचेतन तत्व भी । चेतन -  अचेतन का अन्तर है ईक्षण करने की शक्ति में । ईक्षण से अभिप्राय है कार्य करने का स्थान ,  काल और दिशा का निश्चय करना l जो ऐसा करने की सामर्थ्य रखता है उसे चेतन कहते हैं और जो नहीं रखता वह अचेतन कहाता है । कुछ प्राकृतिक पदार्थ भी विशेष ओजयुक्त , ऐश्वर्यवान और सामर्थ्यवान देखे जाते हैं । ...