राहुल बंगला खाली करेंगे
नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय से बंगला खाली करने का नोटिस मिलने के एक दिन बाद राहुल गांधी ने जवाबी चिट्ठी लिखी और उन्होंने कहा कि वे सचिवालय की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे यानी बंगला खाली कर देंगे। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी संकेत दिया है कि राहुल बंगाल खाली कर देंगे। उन्होंने कहा कि वे राहुल के लिए अपना बंगला खाली कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल अपनी मां के साथ रहने जा सकते हैं। इसे पहले राहुल ने मंगलवार को लोकसभा सचिवालय के उप सचिव डॉ. मोहित रंजन को...