राजनेता नौकरशाही से नाराज क्यों….?
भोपाल। मध्यप्रदेश में क्या नौकरीशाही निरंकुश हो चुकी है? क्या सरकार के सिंहासनों पर विराजित राजनेताओं का अपने ही नौकरशाही पर नियंत्रण नही रह गया है? या यह संघर्ष किसी निराशा से जुड़ा है? मध्यप्रदेश में मौजूदा सरकार के तीन साल गुजर चुके है, जिसमें से पन्द्रह महीनें कांग्रेस की सरकार रही, कुल मिलाकर मौजूदा सरकार के सिर्फ दो साल ही शेष रहे है, मौजूदा सरकार कांग्रेस के पन्द्रह महीनों की सरकार निष्क्रियता सहित कई तरह के आरोप लगा रही है और शेष बचे इक्कीस महीनों में किए गए अपने ही कार्यों से सरकार पर विराजित राजनेता संतुष्ट नहीं है,...