पराली जलाने पर दोगुना जुर्माना देना होगा
नई दिल्ली। किसानों को अब खेत में पराली जलाने पर दोगुना जुर्माना देना होगा। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद केंद्र सरकार ने किसानों पर जुर्माना दोगुना कर दिया है। पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी करके इसकी जानकारी दी। इसके मुताबिक अब दो एकड़ से कम जमीन पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। दो से पांच एकड़ तक 10 हजार रुपए और पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वालों से 30 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सरकार को अनिवार्य रूप से इन नियमों को लागू करना होगा। गौरतलब है कि...