CA Day

  • सीए डे पर सेवा की मिसाल, प्रजना फाउंडेशन और ICAI ने सैनिटरी पैड बांट स्वच्छता और सम्मान की सीख दी

    जयपुर, 25 जून — प्रजना फाउंडेशन ने "चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे" (CA Day) के उपलक्ष्य में सामाजिक दायित्व को निभाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए, ICAI की CIRC (Central India Regional Council) की जयपुर ब्रांच के सहयोग से सैनिटरी पैड वितरण अभियान का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 1 जुलाई को मनाए जाने वाले CA डे से पहले 25 जून को आयोजित किया गया, जो समाज में जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी दर्शाता है। यह विशेष अभियान जयपुर के झालाना डूंगरी क्षेत्र की एक कच्ची बस्ती में संचालित किया गया, जहाँ बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है और...