28 वर्षीय पायलट की मृत्यु क्या बताती है?
हाल में एयर इंडिया के एक 28 वर्षीय पायलट की दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड करते ही तबीयत ख़राब हुई। उसकी कुछ ही पलों में मृत्यु हो गई। मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पायलट के रिश्तेदार इसे मेडिकल चिकित्सा में देरी को कारण बता रहे हैं। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइन इस बात से इनकार कर रहे हैं। मृत्यु का असली कारण तो जाँच के बाद ही आएगा। एयरलाइन पायलटों के सामने कई चुनौतियाँ होती हैं। सबसे बड़ी चुनौती है पायलट की थकान और तनाव। कुछ दिन पहले एयर इंडिया के एक 28 वर्षीय पायलट की...