तेजस्वी अब सभी जातियों की बात नहीं करते
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिछले साल अपनी पार्टी को सभी जातियों की पार्टी बताते हुए ‘माई-बाप’ का एक नारा गढ़ा था। असल में लालू प्रसाद की पार्टी को एमवाई यानी माई समीकरण की पार्टी कहा जाता है। मुस्लिम और यादव वोट बुनियादी रूप से राजद से जुड़ा हुआ है। इस समीकरण के दम पर राजद एक मजबूत पार्टी तो बनती है लेकिन इस वोट से उसकी सरकार नहीं बन सकती है। तभी तेजस्वी के लिए जरूरी है कि वे इसमें दूसरी जातियों को जोड़ें। तभी उन्होंने माई-बाप का समीकरण बनाया।...