उग्र कुल देवियों का स्वरूप
देवी सौम्य, सौम्य उग्र तथा उग्र तीन रूपों में अवस्थित हैं तथा स्वभाव के अनुसार दो कुल में विभाजित हैं- काली कुल तथा श्री कुल। अपने कार्य तथा गुण के अनुसार देवी अनेकों अवतारों में प्रकट हुई। .. भगवान विष्णु के अन्तःकरण की संहारक शक्ति साक्षात महाकाली ही हैं, जो नाना उपद्रवों में उनकी सहायता कर दैत्यों, राक्षसों का वध करती हैं। प्रकारांतर से देवी के दो भेद हैं- दक्षिणा काली तथा महाकाली। शाक्त मतानुसार जगत पालक भगवान विष्णु के अन्तःकरण की शक्ति सर्वस्वरूपा योगमाया आदिशक्ति महामाया हैं तथा वे ही प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से संपूर्ण ब्रह्माण्ड के उत्पत्ति,...