Chandigarh Mayoral Election

  • भाजपा ने चौथी बार चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीता, सौरभ जोशी बने मेयर

    भाजपा ने गुरुवार को चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर का पद बरकरार रखा, जिसमें उसके पार्षद सौरभ जोशी 36 सदस्यों वाले सदन में 18 वोट पाकर तीन-तरफा मुकाबले में चुने गए।  वह इस कार्यकाल के आखिरी मेयर हैं, क्योंकि निगम का पांच साल का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है। भाजपा पार्षद सुमन शर्मा डिप्टी मेयर चुनी गईं, जबकि पार्टी के जसमनप्रीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर चुने गए, दोनों को 18-18 वोट मिले थे। भाजपा चौथी बार यह पद जीतने में कामयाब रही। हालांकि, आप के योगेश ढींगरा को 11 वोट मिले और कांग्रेस उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गब्बी को...