आजम खान क्या चंद्रशेखर के साथ जाएंगे?
उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता और दशकों तक समाजवादी पार्टी के मुस्लिम चेहरा रहे आजम खान ने तेवर दिखाए हैं। उन्होंने जेल से एक खुली चिट्टी लिख कर विपक्षी पार्टियों को कठघऱे में खड़ा किया है। आजम खान ने लिखा है कि समाजवादी पार्टी और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने रामपुर की अनदेखी की है। जिस तरह से उन्होंने संभल का मुद्दा उठाया उस तरह से रामपुर का मुद्दा नहीं उठाया गया। आजम खान का कहना है कि उनके खिलाफ चल रही राजनीति की सजा रामपुर के लोगों को दी जा रही है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि रामपुर का...