केमिस्ट्री का नोबल तीन वैज्ञानिकों को
स्टॉकहोम। मेडिसिन और फिजिक्स के बाद अब इस साल के केमिस्ट्री को नोबल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। इस साल केमिस्ट्री का नोबल पुरस्कार जापान के सुसुमु कितागावा, ऑस्ट्रेलिया के रिचर्ड रॉबसन और अमेरिका के उमर एम याघी को मिला है। स्वीडन की रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने बुधवार को इसका ऐलान किया। तीनों वैज्ञानिकों ने ऐसे एटम बनाए हैं जिनमें बड़े बड़े खाली हिस्से होते हैं, जिनसे गैस और अन्य रासायनिक पदार्थ आसानी से गुजर सकते हैं। इन संरचनाओं को मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क्स यानी एमओएफ कहते हैं। इसमें ऐसे क्रिस्टल बनते हैं, जिनमें बड़े खाली हिस्से...