चीनी महिला हॉकी टीम ने 16 साल के बाद फिर एशिया कप जीता
वर्ष 2025 एशिया कप महिला हॉकी की प्रतियोगिता रविवार को पूर्वी चीन के हांगचो शहर में समाप्त हुई। फाइनल में चीनी टीम ने भारतीय टीम को 4-1 से हराकर 16 साल के बाद फिर चैंपियनशिप जीती। इस मैच के शुरू होने के 59 सेकंड के बाद भारतीय टीम ने शॉर्ट कॉर्नर का मौका पकड़कर एक गोल दागा। इसके बाद चीनी टीम ने भी एक शॉर्ट कॉर्नर के मौके का उपयोग कर एक गोल किया। पहले हाफ में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। Also Read : झारखंड में कुड़मी जाति को आदिवासी दर्जा देने की मांग तेज दूसरे हाफ में...