पीएम की आत्म-आलोचना?
नरेंद्र मोदी के 11 साल के शासनकाल के बावजूद, जिस दौरान ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्म-निर्भर भारत’ जैसी बहुचर्चित योजनाएं चलाई गईं, भारतवासियों के लिए चीन या किसी अन्य देश से आई चीजों को खरीदने की मजबूरी क्यों बनी हुई है? प्रधानमंत्री ने गुजरात की एक जनसभा में इस पर नाखुशी जताई कि भारत में “गणेश की मूर्तियां तक विदेश से आती हैं।” होली के रंग, दिवाली की सजावट सामग्रियां, हेयर बैंड और इंटरडेंटल ब्रश आदि जैसी चीजों के लिए भी विदेश पर बनी हुई निर्भरता की नरेंद्र मोदी ने आलोचना की। नागरिकों को देश में बनी चीजों को तरजीह...