नोएडा : अब तक 50 से अधिक पुराने वाहन सीज, 1 नवंबर से पेट्रोल-डीजल नहीं देने पर काम जारी
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अब पुराने वाहनों पर शिकंजा कसने का काम शुरू हो गया है। नोएडा में भी यातायात विभाग की कई टीमें इस पर काम कर रही हैं। अब तक 10 और 15 साल के पुराने पेट्रोल और डीजल के 50 से ज्यादा वाहनों को नोएडा पुलिस सीज कर चुकी है। इसके अलावा, 1 नवंबर से पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिए जाने की कवायद शुरू हो गई है। पुराने वाहनों को जब्त करने के लिए गौतम बुद्ध नगर के पेट्रोल पंप पर भी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे लगाए जाने का काम किया जा रहा है।...