पेमा खांडू को सलाम, कोई तो चीन से भिड़ा!
चीन को तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी लाल आंख नहीं दिखा पाते हैं। उन्होंने एक बार लाल आंख दिखाई तो फिर फटाफट उसके साथ समझौता भी कर लिया। केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तब गुजरात का मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी बार बार केंद्र सरकार को ललकारते थे कि वह चीन को लाल आंख दिखाए। लेकिन खुद प्रधानमंत्री बने तो गलवान घाटी जैसी घटना के बाद भी चीन को लाल आंख नहीं दिखाई। लेकिन अब यह हिम्मत अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दिखाई है। पेमा खांडू ने चीन को लेकर वह कहा है, जो कहने...