Congress constitution campaign

  • कांग्रेस का संविधान अभियान कल से

    Congress constitution campaign: कांग्रेस पार्टी ने पहले से तय संविधान अभियान शुरू करने का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने इस अभियान का नाम ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान’ रखा है। इसे शुक्रवार, तीन जनवरा से शुरू किया जाएगा। अभियान का समापन 26 जनवरी को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली मध्य प्रदेश के महू में होगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि महात्मा गांधी की विरासत और संविधान को बचाने के लिए हर ब्लॉक, जिले और राज्य में रैलियां की जाएंगी। also read: School Closed: सर्दी के चलते स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किए आदेश कांग्रेस के...