संविधान संशोधन बिल स्वीकार होने पर भी विवाद
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को संविधान में 129वें संशोधन का बिल पेश किया तो उसके समर्थन में 263 और विरोध में 198 वोट पड़े। पहले तो जब इलेक्ट्रोनिक वोटिंग हुई तो यह संख्या और भी कम थी लेकिन पर्ची से वोटिंग होने पर संख्या बढ़ी। इसके बाद कहा गया बिल विचार के लिए स्वीकार कर लिया गया। लेकिन कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां अब भी इस पर सवाल उठा रही हैं। उनका कहना है कि बिल स्वीकार करने के लिए भी विशेष बहुमत की जरुरत होती है। कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों का कहना है कि...