साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना
साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके चलते उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया। बॉश को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया। यह अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी भाषा, व्यवहार या हावभाव से अपमान या भड़काने से जुड़ा है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में कॉर्बिन बॉश ने बेन ड्वारशुइस को आउट करने के बाद बल्लेबाज...