Coronavirus Pandemic

  • आंकडों से नज़र मिलाइए

    युद्ध के माहौल में कोविड-19 से मौतों का नया आंकड़ा जारी हुआ है। सामान्य दिनों में इस पर जितनी चर्चा होती, वह अभी नहीं हो पाएगी। इस तरह केंद्र सरकार अपने आंकड़ों के गलत होने संबंधी अपनी जवाबदेही से बच जाएगी। कोरोना काल के सबसे बुरे वर्ष 2021 में भारत में सामान्य से 25.8 लाख ज्यादा मौतें हुईं। विशेषज्ञों के मुताबिक अगर मान लिया जाए कि ये सभी मौतें कोविड-19 से नहीं हुईं और सामान्य वृद्धि की अधिकतम संभावना को अलग कर लिया जाए, तब भी तकरीबन 20 लाख मौतों की वजह उस महामारी को माना जाएगा। उल्लेखनीय है कि...