तेलंगाना में दो और कफ सिरप पर बैन, नोटिस जारी
तेलंगाना औषधि नियंत्रण प्रशासन ने बुधवार को दो और कफ सिरप पर पूर्ण रोक (सार्वजनिक चेतावनी) संबंधी नोटिस जारी की। इन दोनों में विषाक्त पदार्थ डायथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) की मिलावट पाई गई। लोगों को रिलाइफ और रेस्पिफ्रेश टीआर सिरप का इस्तेमाल तुरंत बंद करने की चेतावनी दी है। यह कदम मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौतों के चार दिन बाद उठाया गया है। औषधि नियंत्रण प्रशासन ने रिलाइफ (एम्ब्रोक्सोल हाइड्रोक्लोराइड, गुआइफेनेसिन, टरब्यूटेलिन सल्फेट और मेन्थॉल सिरप) के लिए 'स्टॉप यूज' नोटिस जारी किया है; बैच संख्या एलएसएल25160; समाप्ति तिथि 12/2026 और शेप फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात द्वारा निर्मित।...