केरल में West Nile Fever: एक नया खतरा और उसके लक्षण
निफा, कोविड, बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू के खौफ के बाद में अब केरल में West Nile Fever का खौफ नजर आ रहा हैं। अब तक केरल में ऐसे पांच मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था की उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले में West Nile Fever के पांच मामलें सामने आएं। और जिला निगरानी टीम के एक अधिकारी ने कहा की बच्चों सहित संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद ठीक होकर अपने घरों को लौट आए हैं। उन्होंने यह भी कहा की फिलहाल यह West Nile Fever इंसान से इंसान में फैलता हैं। और कई संक्रमित लोग...