CSK vs MI: रोहित के शतक पर धोनी के 3 छक्के…
CSK vs MI के बिच एक शानदार मैच देखने को मिला जिसमे चेन्नई के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 69, शिवम दुबे ने नाबाद 66 रन और आखिरी ओवर में MS Dhoni के चार गेंदों में बनाएं 20 रनों की जबरदस्त पारी खेली और उसके बाद चेन्नई के (मलिंगा) मथीशा पथिराना ने 14 रन देकर चार विकेट लिए जिस कारण चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने रविवार को हुए IPL के 29वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस(MI) को 20 रनों से हरा दिया। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने इस मैच में 105 रनों की नाबाद शतकीय पारी जरूर खेली लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी की...