IPL 2025 : 17 साल बाद टूटा चेपॉक का किला! RCB ने CSK को हराकर रचा इतिहास
CSK vs RCB IPL Match Result : 28 अप्रैल 2025 को IPL की सबसे बड़ी राईवलरी यानी CSK और RCB का मैच खेला गया। इस दमदार मुकाबले में 17 साल बाद RCB ने चेपॉक में CSK के हराया है। यह जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ऐतिहासिक साबित हुई, क्योंकि टीम ने न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर 17 साल बाद जीत दर्ज की, बल्कि नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिए। इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे यह साफ हो गया कि इस...