सरकार के तीन युवा मंत्री दावोस जाएंगे
हर साल की तरह 230 जनवरी को स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाले विश्व आर्थिक मंच यानी डब्लुईएफ की बैठक में इस बार भारत सरकार के पांच मंत्री जा रहे हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं और लगभग हर बड़े कारोबारी घराने का प्रतिनिधिमंडल भी हर साल की तरह दावोस जा रहा है। सबसे दिलचस्प बात इस बार दावोस जाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों के चयन का है। पांच मंत्रियों में से दो भाजपा के मंत्री हैं और तीन सहयोगी पार्टियों के मंत्री हैं। सहयोगी पार्टियों से तीनों बिल्कुल युवा नेता दावोस जा रहे...