दावोस जाकर देसी कंपनियों से करार
दावोस में चल रही विश्व आर्थिक मंच की बैठक दुनिया के लिए दिलचस्पी का कारण इसलिए रही क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप एक भारी भरकम टीम के साथ पहुंचे थे और ग्रीनलैंड के मसले पर यूरोप के देशों के साथ उनके संबंधों को वहां परिभाषित होना था। लेकिन भारत में यह सम्मेलन अलग कारणों से मजाक का विषय बना है। सबसे ज्यादा मजाक इस बात को लेकर हो रहा है कि भारत के बड़े बड़े नेता, मुख्यमंत्री और उद्योगपति दावोस पहुंचे हैं और वहां आपस में ही करार कर रहे हैं। न तो सरकारों का करार विदेशी कंपनियों के साथ दिख...