Dia Mirza

  • दीया मिर्जा एक खास मिशन के लिए राजस्थान पहुंचीं

    Dia Mirza : दीया मिर्जा हाल ही में अपने बेटे अव्यान के साथ राजस्थान घूमने गई थीं। 'रहना है तेरे दिल में' की अभिनेत्री ने बताया कि उनकी यह यात्रा एक खास मिशन के लिए थी, जिसके बारे में वह बाद में बताएंगी।  एक तस्वीर में दीया और अव्यान कैमरे के सामने खड़े हैं और छोटा बेटा दूरबीन से उस जगह को निहार रहा है। मां और बेटे की जोड़ी को कुछ व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए भी देखा जा सकता है। दीया ने लिखा हम पिछले सप्ताह राजस्थान के लुभावने जवाई में एक बहुत ही खास मिशन के लिए...