Diana Penty

  • डायना पेंटी का देसी स्वैग, येलो क्रॉप टॉप और मोजड़ी में बिखेरा जलवा 

    फिल्म 'कॉकटेल' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री डायना पेंटी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट तस्वीरों में डायना बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने येलो कलर के क्रॉप टॉप के साथ ब्लू कलर की जींस कैरी की है। वहीं, ऊपर से नेट का कुर्ता पहना है। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने पैरों में मोजड़ी पहनी है। तस्वीरों की बात करें तो वह पहली तस्वीर में झुमका पहनती दिख रही हैं, और दूसरी में कैमरे की तरफ देखती हुई स्माइल करती हुई अपने बालों को...