‘जोड़ी’ वही जो बाद में भी याद रहे
दिलजीत दोसांझ कमाल के अभिनेता हैं। पहला कमाल तो यह कि पंजाबी फिल्मों में सुपरस्टार की हैसियत रखने वाले दिलजीत की हिंदी सिनेमा में भी एक पहचान बन चुकी है। ‘उड़ता पंजाब’, ‘सूरज पे मंगल भारी’ और ‘गुड न्यूज़’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में वे प्रभावी भूमिकाएं कर चुके हैं और जल्दी ही ‘द क्र्यू’ में करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू के साथ नज़र आने वाले हैं। मगर फिलहाल उनकी पंजाबी फिल्म ‘जोड़ी’ का जलवा चल रहा हैं। अंबरदीप सिंह के निर्देशन वाली यह फिल्म दो हफ्ते में पच्चीस करोड़ से ऊपर कमा चुकी है, जबकि इसकी लागत केवल...